सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
जहांगीरपुरी में मंगलवार रात पांच नाबालिगों ने 16 वर्षीय फाजिल की हत्या कर दी। पुलिस को जांच में पता चला है कि फाजिल एरिया के कुछ अन्य नाबालिगों को पीटता था। एक नाबालिग की पिटाई का वीडियो बनाकर उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसका बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है।
पुलिस के मुताबिक, फाजिल परिवार के साथ जहांगीरपुरी आई-ब्लॉक में रहता था। परिवार में माता-पिता और अन्य सदस्य हैं। पिता रेहड़ी लगाकर फल बेचते हैं। मंगलवार रात को फाजिल खाना खाकर घूमने के लिए घर से बाहर निकला था। इस बीच वह जे-ब्लॉक में पहुंचा। वहां जाते ही आरोपियों ने उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि फाजिल जान बचाने के लिए इधर-उधर भागा। लेकिन लोगों की मौजूदगी में नाबालिगों ने फाजिल पर चाकू से दस से अधिक वार कर दिए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम मौके पर पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात छापे मारकर पांच नाबालिगों को दबोच लिया। पुलिस अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।