VISITORS
001915
FOLLOW US ON

Saturday, February 15, 2025, 8:02 am


February 15, 2025 8:02 am

Search
Close this search box.
Home » अंतर्राष्ट्रीय » Pakistan News Live:ihc ने इमरान को सभी मामलों में दी जमानत, पीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, इमरजेंसी की सिफारिश

Pakistan News Live:ihc ने इमरान को सभी मामलों में दी जमानत, पीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, इमरजेंसी की सिफारिश

Share This Post

04:17 PM, 12-May-2023

इमरान खान को गिरफ्तारी से 17 मई तक राहत

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सभी मामलों में जमानत दे दी है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, 17 मई तक इमरान खान को गिरफ्तारी से राहत दी गई है। 17 मई तक उन्हें किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

04:10 PM, 12-May-2023

इस्लामाबाद और पंजाब पुलिस आपस में भिड़ी

इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई है। दरअसल, पंजाब पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने लिए वारंट के साथ इस्लामाबाद आई है। पंजाब पुलिस ने इमरान की गिरफ्तारी की फाइल भी दिखाई।

04:06 PM, 12-May-2023

पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई कैबिनटे बैठक, इमरजेंसी की सिफारिश

पीएम शहबाज शरीफ ने शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनट ने पीएम से पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है। इमरजेंसी पर पीएम शहबाज शरीफ फैसला लेंगे। कैबिनेट के 2-3 मंत्रियों ने पीएम से इमरजेंसी की सिफारिश की है।

03:41 PM, 12-May-2023

इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मिली जमानत

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई के अध्यक्ष खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते की जमानत दे दी है।

न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की खंडपीठ ने मामले के सभी प्रतिवादियों को अगली सुनवाई पर तैयार रहने का निर्देश दिया है।

03:30 PM, 12-May-2023

पीटीआई के प्रदर्शनकारियों ने हमारे शहीदों का अपमान किया: शहबाज

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने देश के शहीदों का अपमान किया है। ऐसा तो “हमारे दुश्मनों” ने भी नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले… देश में इससे बड़ा आतंकवाद नहीं हो सकता है। और ये सब देखकर एक देश, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता, जश्न मना रहा था कि जो 75 साल में नहीं हो पाया वो अब पाकिस्तान में हो रहा है।

03:28 PM, 12-May-2023

दोहरे मापदंड न्याय के खत्म होने का कारण बन रहे हैं: पीएम शहबाज

एक दिन पहले पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई “राहत” पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि “इस तरह के दोहरे मापदंड पाकिस्तान में न्याय के खत्म होने का कारण बन रहे हैं”। संघीय मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और संघीय गठबंधन के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को याद करते हुए पूछा कि उनके साथ ऐसी नरमी क्यों नहीं बरती गई। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ के साथ हुए अन्याय के बारे में किसी ने उनसे बात नहीं की।

03:20 PM, 12-May-2023

पीएमएल-एन के ‘राजनीतिक उत्पीड़न’ के दौरान चुप रहने के लिए पीएम ने अदालतों से किए सवाल

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीटीआई कार्यकाल के दौरान पीएमएल-एन और उसके नेताओं के “राजनीतिक उत्पीड़न” के दौरान अदालत की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि “क्या उन्होंने [अदालतों] कभी ध्यान दिया जब हमें जेल भेजा जा रहा था?”

03:18 PM, 12-May-2023

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई दोबारा शुरू

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान की याचिका पर सुनवाई दोबारा शुरू हो गई है।

03:11 PM, 12-May-2023

देश मुश्किल दौर से गुजर रहा : शहबाज

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश को अस्थिर करने की कोशिश की गई। अरबों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने इमरान की गिरफ्तारी पर कहा कि खान के खिलाफ कार्रवाई कानून के तहत की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुई हिंसा पर दुख जताया। उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर दुख जताते हुए कहा कि 1973 के दौरान ढाका के पतन के बाद से ऐसे दृश्य नहीं देखे गए। उन्होंने याद किया कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु के बाद भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे, लेकिन कोई भी “सैन्य प्रतिष्ठानों की ओर नहीं बढ़ा”।

03:07 PM, 12-May-2023

पीएम ने इमरान को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई राहत की निंदा की

पीएम शहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमरान खान को दी गई राहत की निंदा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट इमरान खान की दीवार बन गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जो किया ऐसा कहीं नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें (इमरान) अदालत में पेश किया गया, सीजेपी ने कहा कि आपको देखकर अच्छा लगा।” शहबाज ने अफसोस जताया कि सीजेपी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में ऐसा कहा।

उन्होंने 9 मई को पाकिस्तान के लिए काला दिन बताया। शरीफ ने कहा कि इमरान ने देश के साथ गद्दारी की। खान ने नवाज शरीफ को झुठे मुकदमें में फंसाया। नवाज शरीफ ने कभी कानून नहीं तोड़ा।

03:03 PM, 12-May-2023

पीएम शहबाज ने इमरान और उनकी पार्टी को झूठा बताया

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संघीय कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा है कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पार्टी “झूठे” हैं। अमेरिका द्वारा उनकी सरकार को हटाने की साजिश के बारे में इमरान के दावों का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि एक से अधिक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में यह निष्कर्ष निकाला गया कि उनके आरोप झूठे थे।

02:55 PM, 12-May-2023

इमरान को गिरफ्तार करने की एक और कोशिश: पीटीआई नेता

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने का एक और प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, इमरान खान ने संदेश दिया है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है और वह चाहते हैं कि पूरा देश उनके समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से सामने आए। अजहर ने कहा कि इमरान इस समय देश में संविधान, लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से सड़कों पर उतरने और अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

 

02:42 PM, 12-May-2023

श्रीनगर हाईवे पर वाहनों में लगाई आग: इस्लामाबाद पुलिस

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि श्रीनगर हाइवे पर एक वाहन में आग लगा दी गई है और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

02:11 PM, 12-May-2023

इमरान के अरेस्ट वारंट के साथ पंजाब पुलिस की टीम आ रही इस्लामाबाद: पीटीआई के वकील

पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के वकील बाबर अवान ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नए मामलों में गिरफ्तार करने के लिए लाहौर से एक पुलिस टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर इस्लामाबाद के लिए रवाना हुई है। वकील ने यह भी आरोप लगाया कि इमरान को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी कुछ खास लोगों को सौंपी गई है। साथ ही बाबर ने कहा कि जिन लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को जेल भेजा, वही लोग देश में हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।

 

01:57 PM, 12-May-2023

इमरान की गिरफ्तारी के लिए लाहौर पुलिस आईएचसी के लिए रवाना: मीडिया रिपोर्ट्स

पाक मीडिया ने बताया कि लाहौर पुलिस पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ दर्ज कई मामलों में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (जांच) कर रहे हैं। बताया गया कि इमरान के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वह पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी चाहता है।

Source link

hindianexpress
Author: hindianexpress

Leave a Comment

You May also like this
advertisement
Marketing Hack4u