VISITORS
001800
FOLLOW US ON

Sunday, December 22, 2024, 9:18 am


December 22, 2024 9:18 am

Search
Close this search box.
Home » अंतर्राष्ट्रीय » Pm Modi:पीएम मोदी ने बताया- मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं? खुद को आजीवन विद्यार्थी कहा

Pm Modi:पीएम मोदी ने बताया- मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं उनकी दो इच्छाएं? खुद को आजीवन विद्यार्थी कहा

Share This Post

PM Narendra Modi Gift 4400 Crore to Gujarat Today Launches Houses Under Pmay Know Details In Hindi

PM Modi
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां दीं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी ने गिफ्ट सिटी का दौरा भी किया। उसके बाद उन्होंने 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। 

‘मैं आजीवन विद्यार्थी हूं’

गांधीनगर में कई विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें समाज में ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है, जिसमें लोग शिक्षक बनने के लिए स्वेच्छा से आगे आएं। हमें देश के भविष्य को गढ़ना है, बच्चों को रोज कुछ नया सिखाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो एक बड़ा प्रावधान किया गया है, वो हमारे गांव देहात और छोटे शहरों के शिक्षकों की बहुत मदद करने वाला है और ये प्रावधान है मातृभाषा में पढ़ाई का। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आजीवन एक विद्यार्थी हूं। समाज में जो कुछ भी होता है, मैं उसे बारीकी से ऑब्जर्व करना सीखा हूं। पीएम ने कहा कि गूगल डाटा दे सकता है लेकिन फैसला आप ही को लेना है। 

जाति-धर्म के आधार पर भेद नहीं करती भाजपा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए देश का विकास एक समर्पण है। अभी गुजरात में भाजपा सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन विकास की रफ्तार देखकर आनंद आ रहा है। हमारी सरकार हर गरीब तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और हमारी सरकार किसी के साथ जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती। 



Source link

hindianexpress
Author: hindianexpress

Leave a Comment

You May also like this
advertisement
Marketing Hack4u