VISITORS
001809
FOLLOW US ON

Thursday, December 26, 2024, 4:02 pm


December 26, 2024 4:02 pm

Search
Close this search box.
Home » अंतर्राष्ट्रीय » Delhi :चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को मार डाला, पेड़ से लटका मिला एक शव

Delhi :चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को मार डाला, पेड़ से लटका मिला एक शव

Share This Post

Delhi : Attacked with a knife and killed the young man

प्रतीकात्मक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में बुधवार देर रात सुमित (26) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने एक युवक पर घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रंजिश का शक जताते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

पुलिस के अनुसार, सुमित के परिवार में माता-पिता, भाई-भाभी और बहन हैं। बुधवार देर रात करीब एक बजे पुलिस को कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में एक युवक को चाकू मारने व एम्स में भर्ती कराने की जानकारी मिली। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात सुमित की भतीजी का जन्मदिन था। 

कई लोग पार्टी में आए थे। सुमित भी घर पर था। देर रात सूरज उसे बुलाने आया तो परिजनों ने जाने से मना कर दिया, लेकिन देर रात सुमित के पास किसी का फोन आया और वह घर से चला गया। कुछ देर बाद सूरज ने परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने सुमित को चाकू मार दिया है। घर से कुछ दूरी पर परिजनों ने सुमित को लहूलुहान देखा। परिजनों ने बताया कि तीन माह पहले भी कुछ युवकों से सुमित का झगड़ा हुआ था।

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

सिविल लाइंस स्थित खैबर पास मेस के नजदीक बृहस्पतिवार सुबह पेड़ पर राहुल (22) का शव लटका हुआ मिला। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। 

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से सिवान निवासी राहुल परिवार के साथ खैबर पास में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है। राहुल छोटा-मोटा काम कर गुजारा करता था। बुधवार रात को वह खाना खाकर टहलने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। तड़के लोगों ने उसे पास के जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका देखा। 

Source link

hindianexpress
Author: hindianexpress

Leave a Comment

You May also like this
advertisement
Marketing Hack4u