![Mrs Chatterjee vs Norway: अब OTT पर धूम-धड़ाका करेगी रानी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, जानें कब देगी दस्तक Mrs Chatterjee vs Norway ott release date out know when and where to watch Rani Mukerji film](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/23/750x506/masaja-cataraja-varasaja-narava_1677137025.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग और कंटेंटे की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से खूब सराहना भी मिली थी। अब मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के साथ लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। फिल्म में उन्होंने एक मां का दमदार किरदार निभाया, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। फिल्म में रानी की परफॉर्मेंस की हर तरह तारीफ हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
![hindianexpress](https://secure.gravatar.com/avatar/548337506bd23cd23cb87eee431aaf55?s=96&r=g&d=https://hindianexpress.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: hindianexpress
Post Views: 50