शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 123.38 अंक चढ़कर 62,027.90 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़त के साथ 18300 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 82.16 (अस्थायी) पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आयशर मोटर्स और ग्लेनमार्क के शेयरों में छह-छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीते कारोबारी हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़-डेढ़ फीसदी तक उछले। इस दौरान बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती दिखी। हफ्तेभर में इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 13 फीसदी तक चढ़े। दूसरी ओर, खराब नतीजों के चलते डॉ रेड्डीज के शेयर 10 फीसदी तक फिसल गए।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
शुक्रवार को बाजार बंद होने के दौरान निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर